मोदी मिशन के जिलाध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी सहायता सामग्री

एस खान

बाढ़ की विभिषिकी झेल रहा मटियार , खैरी शीतल , झूँगाहवा , तिरचहवां , बलानागर सहित एक दर्जन गांव तुलसियापुर और कठेला के बीच का एरिया बाढ़ में डूबा हुआ है संपर्क मार्ग कटे हुवे हैं आवागमन बन्द है लोगों को कठिनाई का सामना लगातार करना पड़ रहा है ऐसे मोदी मिशन के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने शनिवार को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में आफाक अहमद उर्फ सानू , उपाध्यक्ष मसरूर आलम,ब्लॉक अध्यक्ष सरफराज अहमद,अखलाक भाई ,असलम सिद्दिक इत्यादि के द्वारा भूतहवा,भूतहियां ,नजरड़वा,मटियार खैरी उर्फ झुंगहवा इत्यादि गांव में खाद्य सामग्री पानी आदि का वितरण किया गया और लोगो को शासन से उचित मदद कराने का आश्वासन दिया।

Open chat
Join Kapil Vastu Post