भरत- मिलाप के साथ ही बर्डपुर का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला सकुशल सम्पन्न


👍भरत मिलाप की रात्रि में निकाली गई आकर्षक व मनमोहक झांकिया
👍झांकी में भगवान शंकर के गले मे जीवित सर्प देखने के लिए लगा रहा लोगो का तांता
👍भरत- मिलाप के दृश्य को देखने के लिए उमड़ पड़ा जनसैलाब

kapilvastupost reporter


जिले के बर्डपुर कस्बे का दो दिवसीय ऐतिहासिक व प्रसिद्ध राम लीला मेला भरत मिलाप के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया।मिलाप की रात्रि में निकाली गई आकर्षक व मनमोहक झांकियों की एक झलक पाने के लिए सड़क से लेकर मेला ग्राउंड में देर रात तक भीड़ जमी रही।
पूर्व निर्धारित व परंपरागत तरीके से भरत मिलाप की झांकी पूर्व विधायक स्वर्गीय राम रेखा यादव के आवास से उनके पुत्र मेला प्रबन्धक/भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में निकाली गई।भरत मिलाप रात्रि में कुल 7 डोले थे,जिनमे पहले डोले में राम,लक्ष्मण सीता व हनुमान जी,दूसरे डोले पर भरत शत्रुध्न,तीसरे डोले पर महाराणा प्रताप,चौथे डोले पर भगवान शंकर,पांचवे डोले पर राधा कृष्ण व उनकी गोपियां ,छठवें डोले पर मां दुर्गा तथा सातवी झांकी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थी,इस झांकी में भारत माता,मां सरस्वती,डॉक्टर, वकील,आईपीएसव आईएएस के रूप में बेटियों समाज को यह संदेश देने का कार्य रही थी कि बेटियां भी किसी से कम नही है।

इस झांकी में सबसे ज्यादे लोगो के आकर्षण का केंद्र भगवान शंकर का था,जो अपने गले मे जीवित कोबरा साँप को लपेटे हुए थे।इस दृश्य को देखने के लिए लोगो की भीड़ पूरे कार्यक्रम तक जमी रही।सभी झांकिया गांजे बाजे के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते हुए राम लीला मैदान में पहुचा जहां पर भरत मिलाप का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मेले में आये हुए लोगो को बधाई देते हुए मेला प्रबन्धक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि बर्डपुर जिले का ऐतिहासिक व प्रसिद्ध राम लीला है,यह मेला देश की आजादी के पहले से लगता चला आ रहा है,इस मेले को पहले अंग्रेजो द्वारा लगवाया जाता था,उनके चले जाने के बाद लोचन मोदनवाल द्वारा लगवाया जाता था,उनके निधन के बाद मेरे पिता पूर्व विधायक राम रेखा यादव सन 1982 से लगवाया जाता था,उनके निधन के बाद अब उनके बेटे ओम प्रकाश यादव द्वारा इस मेले को लगवाया जा रहा है।मेला कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार मोदनवाल ने कहा कि बर्डपुर का राम लीला मेला का सभी को बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है,आज यह मेला सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न हुआ।मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने मेला को सकुशल व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार मोदनवाल,उपाध्यक्ष राम प्रसाद चौरसिया,जवाहिर यादव, रामा उमर, अनिल कुमार उमर, राम श्याम,राजेन्द्र यादव,संजय जायसवाल,पुनीत जायसवाल, सुमित यादव, हर्ष यादव,वेद प्रकाश यादव,कमलेश जायसवाल,प्रदीप यादव, आचार्य चंद्र प्रकाश धर द्विवेदी,सिंकदर, हिमांशु यादव, राजकुमार, दीपक चौरसिया, जय प्रकाश सिन्हा, विजय कुमार जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post