बांसी – मुकदमा वापसी को लेकर सपाइयों ने प्रमुख सचिव से लगाई गुहार, प्रमुख सचिव ने तलब की आख्या

Dr shah alam


बांसी विधानसभा क्षेत्र में जर्जर मार्ग के नव निर्माण के लिए समाज सेवियों द्वारा जिगनिहवाँ में धरना प्रदर्शन किया गया था।
मार्ग का निर्माण कार्य तो शुरू नहीं हुआ लेकिन लोकतांत्रिक ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शन कारियों पर मुकदमा जरूर दर्ज कर दिया गया है। जिसे लेकर समाज वादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमाल खान की अगुवाई में समाज सेवियों ने आज प्रमुखसचिवन्यायएवंविधि परामर्शी उत्तर प्रदेश शासन प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र 304 बांसी के जिगनीहवा चौराहे पर धरना प्रदर्शन के दौरान निर्दोष छात्र नौजवान और क्षेत्रवासियों के साथ प्रमुख सचिव न्याय से पत्र के माध्यम से मिलकर मुकदमा वापसी लिए जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

जिस पर सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव न्याय द्वारा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को मुकदमा वापसी के संबंध में 16 बिंदुओं पर तत्काल आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। इस सम्बन्ध में सपा नेता कमाल खान ने बताया है कि बांसी विधानसभा क्षेत्र के समाज सेवियों को प्रमुख सचिव न्याय से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post