स्वर्गीय छब्बू प्रसाद मेमोरियल कन्या इंटर कालेज सोहास ऊंचहरिया घर मा .शि. परिषद से मिली मान्यता , सोहास क्षेत्र के लोगों मे हर्ष
जनपद के प्रत्येक ब्लॉक मे “दो सेवित विद्यालयो ” की मान्यता स्वीकृत किया जाना शासन की मंशा के तहत विद्यालय को मिली है मान्यता
सोहास क्षेत्र मे कन्या इंटर कालेज न होने से बालिकाएं 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करके शिक्षा ग्रहण करना विवशता व मजबूरी अब होगी ख़त्म – डा.रामानंद वर्मा
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । समूचे देश प्रदेश मे दीपों वाला पावन पर्व दीपावली बड़े हर्ष उल्लास से मनाए जाने के पूर्व संध्या पर जनपद भी जगमग होने वाला है । वहीं पर अब ब्लॉक उसका अंतर्गत सोहास बाजार क्षेत्र की बेटियों को शिक्षा रुपी दीप जलाने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर नहीं अपने घर के बगल मे स्थिति स्वर्गीय छब्बू प्रसाद मेमोरियल कन्या इंटर कालेज सोहास ऊंचहरिया मे ही बेहतर आँगन मिलेगा ।
अब कोई भी बेटी और बेटा शिक्षा से बंचित नहीं होंगे । इसी के साथ सोहास क्षेत्र के बालक बालिकाओं को घर से लग्भग 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करके शिक्षा ग्रहण करने की विवशता होगी ख़त्म । सोहास क्षेत्र की बेटे और बेटियां शिक्षा रुपी दिया से होंगी जगमग ।
उक्त बातें स्वर्गीय छब्बू प्रसाद मेमोरियल कन्या इंटर कालेज सोहास जनूबी टोला ऊंचहरिया के प्रवंधक डा. रामानंद वर्मा ने शनिवार को विद्यालय परिसर मे विद्यालय की मान्यता के खुशी एवं दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय को स्थापित किये लगभग 17 वर्ष हो गये । जिसमे निरंतर भवन निर्माण और नर्सरी स्तर की शिक्षण कार्य चल रहा था । अब वर्ष 2022 अक्टूबर माह मे स्कूल का कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्याल गोरखपुर से मान्यता मिल गई है । मान्यत मिलने से सोहास क्षेत्र के अगल बगल लगभग 2 दर्जन ग्राम के बालक – बालिकाओं के शिक्षण कार्य मे और तरक्की मिलेगी ।
यही नही मान्यता न होने सोहास क्षेत्र के बालक बालिकाओं को घर से ( सोहास बाजार ) से लग्भग 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करके जिला मुख्यालय , मोहाना बाजार , उसका बाजार , लोटन् बाजार , सहित पड़ोसी जनपद महराजगंज के फरेंदा , बृजमनगंज , फूलमहना आदि जगहों पर जाकर शिक्षा ग्रहण करना भटकना मजबूरी और विवशता रही है । अब इस समस्या से निश्चित ही निजात मिलेगी ।
विदित हो कि जनपद मे प्रत्येक ब्लॉक मे “दो सेवित विद्यालय ” को मान्यता स्वीकृत किया जाना शासन की मंशा थी । जिसके तहत उक्त विद्यालय को उक्त योजना के तहत
मान्यता का लाभ मिला है ।
प्रबंधक वर्मा ने बताया कि इच्छुक छात्र छात्राएं अथवा अभिभावक प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालय पर संपर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें । हमारे यहां विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य शुरु है ।
इसी क्रम मे स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका वर्मा ने कहा कि बेटियों और बेटों के शिक्षित होने से समाज शिक्षित होता है । बालक बालिकाओं के साथ साथ जनपद का नाम भी रोशन होता है । जैसे कुम्हार खेत की मिट्टी को अपने घर पर लता है । और ठोंक , ठाक , और पीट पाट कर एक बेहतरीन सा बर्तन बनाकर समाज मे प्रस्तुत करता है । जिसे सभी लोग प्रयोग करते हैं और उसकी कीमत मे चार चाँद लग जाते हैं ।ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक भी अपने बालक बालिकाओ को वड़ी मशक्क्त से एक बेहतरीन समाज का आईना बनाता है ।
इस अवसर विद्यालय की शिक्षिका प्रिया वर्मा , सरिता देवी ,शैलेन्द्र वर्मा ,पूजा कुमारी आदि ने विद्यालय परिसर मे दीपावली के पावन पर्व पर रंगोली का मनमोहक कार्यक्रम संपन्न किया गया । जहां पर गावं के सोम्ई विश्वकर्मा, रामसमुझ, राधेश्याम, सोहास खास के ग्राम प्रधान श्रीष प्रताप उर्फ़ सोनू यादव , सोहास जनूबी टोला ऊंचहरिया के ग्राम प्रधान सुरेंद्र , मसीहुद्दीन खान , सलाहुद्दीन ,मोहम्मद अकरम सहित आदि लोग मौजूद रहे ।