बहुत शक्तिशाली सरकार है किसान भाइयों तीन सौ का यूरिया पांच सौ में बिकवाते हैं और कहते हैं किसान हमारा भाई है हमारा अन्नदाता है – पूर्व विधायक अनिल सिंह
भारतीय जनता पार्टी जनादेश से नहीं ई वी एम , सी बी आई , ई डी और आई टी के सहारे सत्ता पाना चाहती है
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़/ सिद्धार्थ नगर
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरुवा मे समाजवादी चौपाल कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनिल सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश के कुछ टेलीविज़न मीडिया को अपने हाथों में लेकर उन्हें करोड़ों का विज्ञापन देकर लालच देकर उनसे अपनी बड़ाई छपवाई अपने आपको विकास पुरुष कहलवाया मोदी के बिना विकास नहीं होगा इतना भ्रम जाल फैलाया दिनभर मोदी जी का प्रचार रेडियो हो टी वी हो अखबार हो हर तरफ से जनता को झूठ के बादल बनाकर जनता को सपने दिखाकर उनके आशा और विश्वास को लूट लिया । आज किसान डाई और यूरिया के लिए तड़प रहा है दूकान के सामने दिनभर खड़ा रहता है उसके बाद भी उसे खाद नहीं मिल पाता है तीन सौ के खाद को पांच सौ रुपये में बेचा जा रहा है कहाँ हैं भारतीय जनता पार्टी के नेता कहाँ हैं जिला प्रशासन क्यों नहीं किसानों को खाद मिल प् रही है और यूरिया को तीन सौ में किसान क्यों नहीं पा रहा है | क्या बी जे पी के नेताओं को नहीं पता की तीन सौ का खाद पांच सौ रुपये में क्यों बिक रहा है किसकी जिम्मेदारी है यही किसानों की हितैषी | अगर यह किसान की हमदर्द है तो खाद तीन सौ में दिलाएं लेकिन भाइयों आज आप यह जान लिजिय की यह सरकार किसान विरोधी है और व्यापारी की हितैषी है अगर व्यापारियों , साहूकारों की पार्टी नहीं होती तो आज उनकी दुकानों पर छापे मार कर खाद तीन सौ में दिलाई जा सकती है बी जे पी के नेता कहते हैं हमारी सरकार भरष्टाचार के विरुद्ध है तो यह क्या है चलवाइए बुलडोजर इनके खिलाफ | उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 2017 में भाजपा सरकार ने जनता से तमाम वादे किए थे लेकिन सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया भाजपा झूठों की सरकार है। लेकिन इस बार जनता ने अपना मूड बदला है वह 2022 में अखिलेश यादव जी की सरकार बनाएगी और भाजपा की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उनके पास कोई योजना ही नहीं है जिसको वह जनता के बीच जाकर बता सके। जो भी उन्होंने वादा किए थे साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी कुछ पूरा नहीं कर पाई। इस सरकार ने जनता के साथ धोका किया है। जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जरूर मिलेगा और पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। इस दौरान रामसहाय यादव , घनश्याम बाबा , ब्लोक प्रमुख आशीष सिंह , आदित्य सिंह , शिवेंद्र सिंह , प्रभात सिंह , मल्हू यादव , जवाहर चौधरी – मनदीप , नीलू सिंह , जय प्रताप सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।