बाढ़ के हफ़्तों बाद भी तुलसियापुर कठेला मार्ग बंद , प्रशासन की लापरवाही से लोगों में गुस्सा

निज़ाम अंसारी


जनपद में आई भयावह बाढ़ की त्रासदी ने बाढ़ के दौरान कठेला तुलसियापुर के बीच बसे दोआब क्षेत्र में बहुत दिक्कतें भी लेकर आई किसी तरह से लोगों को बाढ़ के पानी से निजात मिला ।
इसके साथ ही बाढ़ ने जाते जाते मटियार और झूँगाहवा के बीच तुलसियापुर को कठेला से जोड़ने वाली सड़क को तीन जगह से पुरी तरह काट दिया है छोटी मोटी कटान होती तो ग्रामीण ही बना लेते गड्ढों को भर लेते लेकिन रोड के कटान की चौड़ाई लगभग 10 फुट है और गहराई भी लगभग उतनी ही है ।
कटान से आवागमन पूरी तरह बंद है न बाइक और न ही चार पहिया वाहन ही आ जा सकते हैं।

बाढ़ निकल जाने के हफ़्तों बाद भी कटान को भरा नहीं गया और न ही रोड को बनाया गया है जिससे इस मार्ग से जुड़े लगभग एक दर्जन गांव को झकहिया से घूम कर ढेबरुआ बढ़नी पचपेड़वा आना जाना होता है ।
स्थानीय निवासियों फेरी लगाकर आलू प्याज कपड़ा मिठाई बेचने वालों की रोजी रोटी खतरे में पड़ गयी है।
क्षेत्र वासियों ने तत्काल रोड सही करने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post