झाँसी के माइंड गोइंग ऑफिसर ने एक शब्द की विवेचना के आधार पर 11 साल से बिछड़े माँ बेटी को मिलवाया ,मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भपसी गांव में मां से बिछड़ी बेटी 11 साल बाद झांसी में मिली परिवार हुवा निहाल

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थ नगर – झांसी जनपद के थाना लहरचुरा गांव के माइंड गोइंग स्टेशन ऑफिसर अपने थाना क्षेत्र के भटपुरा और रोरा कस्बे के बीच रात में गश्त पर थे रात में अचानक से ही उनकी जीप की लाइट बीच रास्ते में एक अर्धविक्षिप्त महिला के चेहरे पर पड़ी और फौरन ही जीप से उतरकर जानकारी लेनी चाही लेकिन फौरी तौर पर कामयाबी नहीं मिली |

फिर उन्होंने उस महिला को थाने लेजाकर खाना खिलाया उसके हाथ पर लक्ष्मी लिखा था और बहुत प्रयास के बाद उस महिला के मुख से गांव का नाम भपसी सुना फिर थानाध्यक्ष ने पुलिस विभाग के सी एप्प के माध्यम से गांव के प्रधान का न0 हासिल किया बात हुई और फिर व्हाट्सएप्प पर फोटो भेज कर कन्फर्म किया ।

ग्राम प्रधान ने बताया कि यह लड़की उनके गांव के ही एक परिवार की है जो लगभग 11 साल पहले बिछड़ गई थी।

प्रधान ने बताया कि महिला उनके गाँव के संतराम की बेटी लक्ष्मी है | प्रधान और झाँसी पुलिस ने विक्षिप्त महिला की माँ राधा को फोन करके घटना की जानकारी दी |

मामला कन्फर्म होते ही महिला की मां और भाई झांसी पंहुचे मां बेटी भाई सब एक दूसरे को गले लगकर घंटो रोये।

इस जानकारी से पूरे गाँव में ख़ुशी की लहर है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post