बिग ब्रेकिंग न्यूज़ – शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मड़वा में लगी आग लाखों का सामान जलकर स्वाहा
विशाल दुबे
दीपावली की खुशियां मनाते घर में लगी आग । शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मड़वा में भूलन चौहान के घर पर दीपावली के उत्सव के दौरान घर और आंगन में मिट्टी के दिये जलाए गए थे।
अचानक से आग लग गई और घर में रखा एक बाइक और घर के सामान जल गए प्रतिनिधि के अनुसार लाखो का नुकसान होने की आशंका है।
आग देखकर पड़ोसियों ने मदद करते हुवे आग पर काबू पा लिया किसी तरह की जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुँचीं थी।