सिद्धार्थ नगर – छठ पर्व को देखते हुवे कौन कौन से रुट पर रहेगा डायवर्सन

इंद्रेश तिवारी

छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद सिद्धार्थनगर में दिनाँक 30.10.2022 को समय 14.00 बजे से 20:00 बजे तक एंव दिनाँक 31.10.2022 को प्रातः 03:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक निम्न डायवर्जन किया गया है ।

इन रूट्स पर रहेगा यातायात परिवर्तन

01– ऐसे बड़े वाहन जो फरेन्दा, उसका की तरफ से आकर मोहाना व कपिलवस्तु की ओर जाना है वे वाहन पकडी, सनई, चिल्हिया(भगत सिंह चौक) के रास्ते बर्डपुर(मेखड़वा तिराहा) होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें ।

02– ऐसे बड़े वाहन जिनको मोहाना, कपिलवस्तु से होकर उसका, फरेन्दा की तरफ जाना है, वे वाहन बर्डपुर(मेखडवा तिराहा)-चिल्हिया(भगत सिंह चौक) के रास्ते सनई-पकडी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें ।

03– ऐसे बड़े वाहन जो कपिलवस्तु, मोहाना की तरफ से होकर शोहरतगढ, बढनी की ओर जाना है वे वाहन बर्डपुर (मेखडवा तिराहा) –चिल्हिया(भगत सिंह चौक) होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें ।

04– ऐसे बड़े वाहन जो बढनी, शोहरतगढ की तरफ से आ रहे है और कपिलवस्तु, मोहाना की तरफ जाना है, वे वाहन चिल्हिया(भगत सिंह चौक) -बर्डपुर (मेखडवा तिराहा) होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें ।

05– ऐसे बड़े वाहन जो बस्ती, बाँसी की तरफ से बर्डपुर-मोहाना की तरफ जाना चाहते है वे वाहन सनई-चिल्हिया(भगत सिंह चौक) बर्डपुर (मेखडवा तिराहा) होते हुए अपनें गन्तव्य को जायेगें ।

06– ऐसे बड़े वाहन जो बर्डपुर, मोहाना, कपिलवस्तु की तरफ से आ रहे है, जिनको बाँसी, बस्ती की तरफ जाना है, वें वाहन (मेखडवा तिराहा) बर्डपुर-चिल्हिया(भगत सिंह चौक)-सनई होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें ।

07– जमुआर नाला पुल के दोनों तरफ से आनें वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णरुप सें प्रतिबन्धित रहेगा ।

08– बाँसी एवं बस्ती के रास्ते बेदौला, डुमरियागंज होकर इटवा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे-बड़े वाहन जैसे- ट्रक, ट्रेलर, बस, डीसीएम, पिकअप, जीप, कार, मोटरसाइकिल आदि पुलिस बूथ/मंदिर तिराहे से कादिराबाद, बिथरिया, भरवटिया राप्ति पुल होते हुये मन्नीजोत के रास्ते अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगें ।

09– इटवा की तरफ से डुमरियागंज होते हुये बाँसी, बस्ती को जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन शाहपुर (शहियापुर) थाना क्षेत्र इटवा से मन्नीजोत, भरवटिया पुल, बिथरिया होते हुए अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगें ।

10– छठ पूजा में सम्मिलित होने हेतु डुमरियागंज से नदी तट/घाट पर जाने वाले समस्त वाहनों को खीरामण्डी पेट्रोल पम्प के सामनें पार्क कराया जायेगा, जहाँ से श्रद्धालु पैदल नदी तट तक जायेगें

*11- थानाक्षेत्र इटवा शाहपुर की ओर से राप्ती नदी तट पर पूजा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शाहपुर में नदी पुल के उत्तरी छोर पर रोक दिया जायेगा जहाँ से श्रद्धालु पैदल नदी पुल होकर राप्ती नदी घाट तक जायेगें ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post