स्वास्थ्य पोषण जागरुकता कार्यक्रम के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन
अभिषेक शुक्ल
डुमरियागंज। स्वास्थ्य पोषण जागरुकता कार्यक्रम के तहत सीएचसी बेंवा की ओर से शनिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम बिथारिया, भूललनडीह और बहेरिया में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों और गर्भवती महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी जानकारी देने के साथ ही विभिन्न बीमारियों से बचाव का टीका भी लगाया गया।
जिला कोऑडिनेटर अमित शर्मा ने गर्भवती महिलाओं एवं 2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराने पर जोर दिया। एवं टीकाकरण के महत्व कितना है, बीमारियों से बचाव के बारे में ग्राम वासियों को बताया।
वही यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शोएब अख्तर ने बताया कि इलाज से जरूरी बीमारियों से बचाव है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग यूनिसेफ की ओर से साफ-सफाई, छिड़काव, शुद्ध पेयजल की स्थिति की जानकारी ली गई। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल और खानपान पर सावधानी बरतने पर जोर दिया। इस दौरान एएनएम गीतांजलि, रेखा सिंह, आशा आरती, पुष्पा, आंगनबाड़ी शमा परवीन, मधु गौड़ मुकुल आदि मौजूद रहीं।