थाना कठेला – दो पुलिसकर्मी प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित
Indresh tiwari
इटवा (सिद्धार्थ नगर ) लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूब रहे व्यक्ति को बहादुरी व अदम्य साहस से बचाने वाले थाना कटेला समय माता के दो पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। गत 28 अक्टूबर को लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान थाना कटरा समय माता क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा नदी के घाट पर स्नान करते समय एक युवक राजू पुत्र चुन्नीलाल उम्र 32 वर्ष ग्राम कटेला गरबी टोला तकियावा थाना कटेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर नदी में डूबने लगा।
तट समय मौके पर ड्यूटी रथ मौजूद आरक्षी पप्पू यादव वी आरक्षी धनंजय यादव ने बहादुर एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए डूब रहे युवक की जान बचाई जिसकी आम जनमानस ने भर भर प्रशंसा किया इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर अमित कुमार आनंद के द्वारा प्रशंसा की गई एवं को प्रशस्ति पत्र व रुपया 1001 से नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया पुलिस अधीक्षक ने आरक्षीगण के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा किया गया है ।की निकट भविष्य में भी पुलिस कर्मियों द्वारा इसी प्रकार अपने उच्च कोटि के साहस कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए पुलिस विभाग में निरंतर अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।