नौकरी का झांसा देकर 1700000 की ठगी करने वाला गिरफ्तार
Abhishek shukla
सिद्धार्थ नगर । नौकरी का झासा देकर 1700000 की ठगी करने वाले दो शातिर को जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया प्रमेंद्र कुमार साहनी पुत्र कन्हैया साहनी सकिन ककरही टोला तनजवा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर को पीडब्ल्यूडी विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा लेकर फर्जी चयन पत्र प्रदान कर (सत्रह लाख रुपया)ठग लेने के संबंध में थाना जोगिया पर धारा 419, 420,467,468, 504,506,406, भा0द0वि 0का अनावरण कर 02नफर वांछित अभियुक्त राजू सहानी पुत्र विशुनकुश सहानी साकिन केवटलिया थाना उसका बाजार 2 ओमप्रकाश पाठक पुत्र दिनेश कुमार पाठक साकिन श्रीदतगज व थाना जिला बलरामपुर हाल पता मैक्स हॉस्पिटल सिद्धार्थनगर को जोगिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार का जेल भेजा गया।