सीडीओ ने ली बैठक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया का किया निरीक्षण

अभिषेक शुक्ल


सिद्धार्थ नगर मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया उदयपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ आशीष अग्रहरी सहित तीन चिकित्सक एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि एक चिकित्सक जिनकी नाईट ड्यूटी है। सीडीओ ने ओपीडी कच्छ हाल औषधि केंद्र स्टाक कोल्ड रूम शोरूम सहित संपूर्ण चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला शौचालय की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। रोस्टर के अनुसार नियमित साफ-सफाई कराने व पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिया। विद्युत सप्लाई खराब थी। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने एवं तकनीकी समस्या के कारण विद्युत सप्लाई बाधित है।

जिसका मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। औषधि केंद्र में स्टॉक रजिस्टर के सापेक्ष दवाओं एवं वैक्सीन उपलब्धता का मिलान किया गया। स्टॉक रजिस्टर में ए आर वी के साथ वायल एवं एएसवी के 56 वायल दर्शाया गया है,जिनका सत्यापन करने पर उपलब्ध पाया गया ।अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में आवश्यक दवा उपलब्ध है,कुछ दवाओं एवं टेस्टिंग किट हेतु मांग पत्र जनपद स्तर पर प्रेषित किया गया है। ओपीडी में उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए। प्रसव कक्ष में उपस्थित स्टाफ नर्स श्रीमती शीला चौधरी द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने के कारण पशुओं की संख्या में अत्यधिक कमी हो गई है।

वर्तमान में 1-2 प्रसव ही हो रहा है। प्रसव कक्ष में ऐसी नहीं लगा है जिसे लगवाने के निर्देश दिए गए। 102 एवं 108 एंबुलेंस की उपलब्धता एवं संचालन के संबंध में बताया गया कि 102 एंबुलेंस पुरानी होने के कारण स्थिति ठीक नहीं है। 108 एंबुलेंस ठीक है। आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु पंचायत सहायकों को सामुदायिक केंद्र पर बुलाकर प्रशिक्षित किए जाने के लिए निर्देश दिया गया। बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों में निरंतर शिविर एवं जागरूकता करने के निर्देश दिए गए। वही जिला स्तरीय पोषण समिति डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जंस प्लान कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारी को शेष शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल पेंटिंग कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सीडीपीओ को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने तथा पोषण वाटिका विकसित कराने का निर्देश दिया समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषित बच्चों की श्रेणी में लाने हेतु तथा अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा के माध्यम से एनीमिया ग्रसित बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें पोषाहार दवा समय से उपलब्ध कराएं। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। बैठक में डीसी मनरेगा संजय शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, सीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post