नवागत थानाध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने ढेबरुआ थाने के प्रांगण में थाना क्षेत्र के प्रधानों एवं पत्रकारों के साथ की बैठक।
क्षेत्र में किसी भी घटना एवं अपराध को रोकने के लिए लोगों से सहयोग का किया आह्वाहन।
ओजैर खान ,सिद्धार्थनगर।
जनपद के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नवागत थानाध्यक्ष ने ढेबरुआ थाने का पद भार ग्रहण करने के दो दिन बाद थाने पर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं के साथ की एक अहम बैठक ।
थाना अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि हम आप ही के बीच से निकल कर आए हैं और इस वर्दी को पहनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । हम आप के जनसेवक हैं जनरक्षक हैं । आप सभी लोग क्षेत्र की छोटी बड़ी समस्याओं को हमें अवगत अवगत करवाते रहें ताकि हम सभी के प्रयास एवं सहयोग से क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में कामयाब हो सकें। हम अपने तरफ से पूरा प्रयास करेंगे की क्षेत्र में अमन एवं शांति बरकरार रहे।
नवागत थानाध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने लोगों से कहा कि आप सभी लोग हमारे थाने के सीयूजी नंबर या हमारे पर्सनल मोबाइल पर कभी भी काल कर क्षेत्र की समस्याओं एवं घटनाओं की त्वरित जानकारी दें जिससे किसी भी घटना का तुरन्त संज्ञान लेकर कार्यवाही की जा सके।
ढेबरुआ थाने पर तीन वर्षों से सेवा दे रहे एक हेड कांस्टेबल के विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमे थानाध्यक्ष राहुल सिंह यादव एवं सभी दरोगाओं ने बारी बारी से रिटायर दीवान मिश्रा जी को माला पहना कर शाल छाता एवं धार्मिक किताबे भेंट किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
उक्त बैठक एवं विदाई समारोह में थाने के सब इंस्पेक्टर रतीश सिंह चंचल, सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार पांडेय, बढ़नी चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह सहित थाने के सभी दरोगा ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधिगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।