सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में शैक्षिक व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में शैक्षिक व्याख्यान श्रृंखला का शुभारम्भ किया गया। व्याख्यान श्रृंखला में शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर संवाद किया। व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ ईश्वर कि वंदना से शुरू किया गया। प्रो. दीपक बाबू संकायाध्यक्ष वाणिज्य विभाग ने अपने अध्यक्षीय उद्घोष में शिक्षकों को इस श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया ।

उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला से अंतर-विभागीय शोध और शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा । प्रो. मंजू द्विवेदी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ ने सभी शिक्षकों को शैक्षिक संवाद में सम्मिलित हो कर विश्वविद्यालय के शोध को और गतिमान करने पर बल दिया । प्रो. सौरभ, व्याख्यान श्रृंखला के समन्वयक ने अपने आरम्भीय प्रस्तुती में कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव को दूरदर्शी संकल्पना के लिए धन्यवाद दिया और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में शैक्षिक एवं शोध की गुणवत्ता में निरंतर सुधार की प्रतिबद्धता के अंतर्गत शैक्षिक संवाद हेतु व्याख्यान श्रंखला के सन्देश को सभी तक पहुँचाया।

प्रो. सौरभ ने शिक्षण में माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट आधारित प्रस्तुतीकरण एक परिचय पर व्याख्यान दिया। इनके अतिरिक्त डॉ. मुन्नू खान, सहायक आचार्य मनोविज्ञान विभाग, ने ‘मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोब्लम्स एंड सेल्फ केयर, डॉ० अंकिता श्रीवास्तव सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान विभाग, ने ‘अ न्यू होराइजन ऑफ़ एच ए बी (स) कण्ट्रोल एंड इट्स बायोमास यूटिलाईजेसन’ डॉ० कहकशाँ खान, सहायक आचार्य प्रबन्धन विभाग ने ‘थेरपीस एंड टेक्निक्स ऑफ़ गुड नेगोसियेशन’ डॉ० धर्मेन्द्र कुमार सहायक आचार्य संस्कृत विभाग ने भर्तृहरि के नीतिशतक में नैतिक मूल्य तथा डॉ० रक्षा सहायक आचार्य गृह विज्ञान विभाग ने ‘टेक्नोलॉजी बेस्ड एनहांस्ड लर्निंग’ विषयों पर प्रतिभागियों को लाभान्वित किया ।

व्याख्यान श्रृंखला का संचालन डॉ. रक्षा ने किया तथा डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कुलपति, शिक्षकों और प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post