ककरहवा के राम लीला मेले के प्रथम दिन हुआ लंका दहन
तीन दिवसीय मेले के प्रथम दिन व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष एव विश्व हिन्दू महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष व मेला समिति के संरक्षक अमन जायसवाल ने फीता काट कर किया मेले का उद्घार
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा पर स्थित ककरहवा बाजार का तीन दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला मेला का शुभारंभ शनिवार को हो गया है। मेले के प्रथम दिन व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष एव विश्व हिन्दू महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष व मेला समिति के संरक्षक अमन जायसवाल ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ककरहवा का रामलीला मेला ऐतिहासिक है। जिसमे भारत नेपाल दोनों देशों के नागरिक मेले का आनन्द उठाते है। मेले में रामलीला का मंचन अच्छे कलाकारों द्वारा किया जाता है, जिससे मेले का शान बढ़ जाती है। मेला आयोजक एवं प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय ने कहा कि यह मेला यहां के क्षेत्रवासियों को समर्पित है।
मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में नगर वासी मेला समिति का सहयोग करें। मेले से दूर दराज से आये लोगो से मुलाकात होती है, मेले में सम्पूर्ण नगर वाशियो का बहुत सहयोग रहता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुस्तैद है, किसी भी प्रकार के असमाजिक तत्वों को जो मेला में खलल डालने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कराई जाएगी।
मेले के प्रथम दिन लंका दहन का मंचन किया गया, कल मेले के दूसरे दिन रावण वध का मंचन एव परसो रात्रि में भरत मिलाप का आयोजन होगा। इस अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ के नगर अध्यक्ष सर्वेश वर्मा, गुड्डू तिवारी, वीरेंद्र पाण्डेय, गुड्डा जायसवाल, सजंय श्रीवास्तव, सुभाष पाण्डेय, मनौव्वर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।