सरस्वती शिशु मंदिर में बेटियों को सिखाया गया आत्मसुरक्षा का गुण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। आलम मार्शल आर्ट एसोसिएशन के ट्रेनर शिवांगी राव के माध्यम से बेटियों को मजबूत बनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट की छात्राओं को लगातार सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण कोच आलम ने बेटियों को जागरूक कर सिखाया जा रहा है।
सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओ को उन्हेंने मनबढ़ो से निपटने का हुनर सिखाया। स्कूल के प्रिंसपल धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने बेटियो को बताया कि आज के दौर में बेटियो को शिक्षा के साथ साथ सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। आज के दौर में हमारी बेटियां कही न कही कमजोर पड़ जा रही है, अगर उन्हें कराटे जैसी युद्ध विद्या सिखाया जाए तो वो आपना सुरक्षा कही भी स्वंय कर सकती है।
स्कूल की लगभग 600 छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण लेनी वाली छात्राओं में गरिमा, सोनी, बबिता मिश्रा, सृष्टि श्रीवास्तव मुस्कान गुप्ता रंजना पासवान, राज लक्ष्मी यादव, रुचि त्रिपाठी, शिवांगी कसौधन, शर्या गुप्ता, वैशनी वैष्णवी, कौसल अंतरा तिवारी, माया मौर्य, अखिलेश कुमार वर्मा, अरुणेश, हेमंत उपाध्य, दुर्गेश आदि मौजूद रहे।