खंड विकास अधिकारी बांसी ने पंचायत सहायकों के साथ की बैठक
आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लायें पंचायत सहायक
अजीत कुमार
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु खंड विकास अधिकारी आंनद कुमार गुप्त की अध्यक्षता में समस्त ग्राम पंचायत सहायकों के साथ बैठक की।इस दौरान सीएचसी अधीक्षक राजीव रंजन ने सभी पंचायत सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने तथा 100% गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर ब्लॉक के सभी पंचायत सहायकों से कहा तथा किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो सीएचसी अधीक्षक संपर्क करें। इस दौरान पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे वह बीमारी की दशा में पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज करा सकेें।
आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड के बारे में बताया कि इन दिनों जनसेवा केंद्र, पंचायत सहायक एवं आशा कार्यकर्ता पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाएंगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी अंत्योदय कार्डधारक एवं पूर्व में चिह्नित लाभार्थियों के कार्ड बनेंगे। सभी अंत्योदय कार्डधारक एवं चिह्नित लाभार्थी पंचायत सहायक और आशा कार्यकर्ता के सहयोग से निशुल्क गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। कार्ड बनने के बाद लाभार्थी सूचीबद्ध राजकीय एवं निजी अस्पताल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।
इस दौरान बीसीपीएम प्रदीप कुमार जाटव, सहायक विकास अधिकारी अजय राय, ब्लॉक क्वाडिनेटर विजय तिवारी, सचिव प्रशांत राय,शेषदत्त मिश्र, ज्योत्स्ना पांडे सहित तमाम पंचायत सहायक मौजूद रहे।