स्कूल गई नबालिक युवती नहीं पहुँची घर
मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
गुरु जी की कलम से
सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के सीमाई क्षेत्र के एक नबालिक युवती को गुम होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक एक नबालिक युवती मंगलवार की सुबह अपने घर से ककरहवा स्थित पण्डित भागीरथी सूर्य नाथ त्रिपाठी इंटर कालेज पर पढ़ने जाने के लिए निकली थी।
लेकिन वह नबालिक युवती स्कूल नही पहुँची और न ही शाम होने पर घर वापस पहुँची। जिसके बाद परिजनों ने नबालिक युवती को खोजना शुरू कर दिया। काफी खोजबीन करने के बाद जब नबलिक युवती का पता नही चला तो नबालिक के परिजन ने मोहाना थाना पर तहरीर देकर कार्यवाही की अपील किया।
जिसके पश्चात मोहाना पुलिस तत्काल गम्भीरता से लेते हुए नबालिक युवती की तलाश शुरू कर दिया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोहाना पुलिस लगी हुई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मोहाना सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि ककरहवा के फसादीपुर निवासी अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल हकीम एव जुनैद पुत्र राजिउल्लाह के विरुद्ध धारा 363, 366 आईपीसी मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा नबालिक युवती की तलाश की जा रही है।
सांकेतिक फोटो