निर्विरोध रूप से चुने गए श्याम मोहन पाठक, अध्यक्ष और सत्येन्द्र कुमार वर्मा, मंत्री

गुरु जी की कलम से

सिद्धार्थ नगर 17 नवम्बर। सरकार को शिक्षकों पर भरोसा करना होगा, और गैर शैक्षिक कार्यों के बोझ से मुक्त करना होगा, तभी शिक्षा का उन्नयन होगा, और गांव गरीब के बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा। और शिक्षकों को भी अपने अधिकारों के प्राप्ति के साथ ही साथ अपने पद और दायित्व के प्रति भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ सजग रहना होगा।

तभी सम्मानजनक वेतनमान, सेवाशर्तों की रक्षा, तथा पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। संघठन सदैव अपने संवर्ग के हितों के लिए संघर्षरत है, आप सभी नौजवानों के सहयोग से ही निर्णायक लड़ाई संभव है। अन्यथा हम सबके के अलावा आने वाले बच्चों का भी भविष्य अंधकारमय है।


उपरोक्त आशय का विचार विकास क्षेत्र लोटन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनियाडीह के प्रांगण में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई लोटन के अधिवेशन एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।


अधिवेशन के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ0 अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री कलीमुल्लाह की उपस्थिति में सभी शिक्षकों ने आम सहमति के आधार पर निर्विरोध रूप से ब्लॉक इकाई का गठन किया। जिसमे श्याम मोहन पाठक को अध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार वर्मा को मंत्री, अनिल कुमार प्रजापति को कोषाध्यक्ष, जयकेश सिंह को उपाध्यक्ष, वर्तिका और उदिता गौंड को महिला उपाध्यक्ष, राहुल पाण्डेय को संयुक्त मंत्री, कपिल देव को संघठन मंत्री, वैभव पाण्डेय को सह संघठन मंत्री, जितेन्द्र कुमार को मीडिया प्रभारी तथा रमेंद्र मणि त्रिपाठी को संरक्षक बनाया गया।


जिला अध्यक्ष डॉ0 अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अधिवेशन एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में गंगा राम, बुद्धिराम, दयाशंकर पाण्डेय, संतोष कुमार पाण्डेय, रामराज पाण्डेय, सुरेंद्र प्रताप, श्रीमोहन, रियाजुद्दीन, अर्चना, फिरोजी, प्रियंका सिंह, उदिता, निहारिका अवस्थी, आदि सहित क्षेत्र के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post