विपरीत समय में भी सहयोग की भावना स्काउट का उद्देश्य
👍उस्का बाजार क्षेत्र के मरवटिया माफी विद्यालय पर चल रहा स्काउट गाइड शिविर का समापन
👍ग्राम प्रधान के उद्बोधन से शिविर का हुआ समापन
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। उस्का बाजार क्षेत्र के मरवटिया माफी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर चल रहा स्काउट गाइड शिविर का शुक्रवार को समापन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान निलाक्षी देवी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में सहयोग की भावना ही स्काउट का उद्देश्य है।
स्काउट-गाइड को दो दिनों में दिया गया प्रशिक्षण न सिर्फ जीवन को बल्कि परिवार व समाज को बदलने में कारगर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रशिक्षण में मिले ज्ञान को आत्मसात कर जीवन में उतराने की जरूरत है। इससे उनके सहयोगी व छोटे बच्चों को जीवन में कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानाध्यापिका मनीषा द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दो दिनों तक स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण जीवन में बदलाव करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाला प्रशिक्षण जनपदीय स्काउट-गाइड रैली 19 नवंबर से प्रारंभ होने के चलते दो दिनों में पूर्ण कर समाप्त किया गया है।
प्रशिक्षण में स्काउट मास्टर महेश कुमार व गाइड कैप्टन निकेता शंखधार ने बच्चों को बीपी सिक्स, व्यायाम, फर्स्ट एड, बिना बर्तन के भोजन बनाना, तम्बू बनाना, विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करने के तरीके आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर समाप्त के दौरान नौ टोलियों द्वारा किए गए कार्यों का प्रधानाध्यापिका मनीषा द्विवेदी ने ट्रेनर के साथ मूल्यांकन किया।
इस दौरान बेहतर कार्य करने वाली टोली को सम्मानित किया गया।