जीरो डोजर बच्चों पर फोकस, विशेष टीकाकरण अभियान आज से
19 नवम्बर से नियमित टीकाकरण के लिए चलेगा विशेष अभियानमाह भर के अभियान में 30000 छूटे बच्चों को लगाया जाएगा टीका
पांच साल में सात बार नियमित टीकाकरण जरूरी
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग 19 नवम्बर से विशेष टीकाकरण अभियान प्रारंभ करेगा। माह भर चलने वाले इस अभियान में 30000 छूटे बच्चों को टीका लगाया जाएगा।
अभियान में जीरो डोजर बच्चों पर विशेष फोकस किया गया है। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. एके आजाद ने दी। उन्होंने बताया कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पांच साल में सात बार नियमित टीकाकरण जरूरी है।
डॉ. आजाद ने बताया कि अभियान में प्रतिदिन लगभग 260 सत्र आयोजित होंगे। बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए गांव की आशा कार्यकर्ता व एएनएम से सम्पर्क कर सत्र लगाने की तिथि व समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गांव में जिस दिन सत्र आयोजित होंगे उस दिन सम्बंधित गांव की आशा चिन्हित बच्चों को सत्र स्थल पर लाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगी।
…………………………
आशा कार्यकर्ताओं के साथ हो चुकी है बैठक
नौगढ़ क्षेत्र के उपकेंद्र शाहा पकड़ी व धेंसा सेंटर का कार्य देख रही आशा संगिनी आशा मिश्रा बताती हैं कि छूटे बच्चों को टीके से आछादित करने के लिए ब्लॉक से निर्देशित किया गया है। शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो, इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हो चुकी है।
…………………………
टीके के बाद बुखार होने पर न हों परेशान
सीएचसी शोहरतगढ़ के उपकेंद्र पल्टा देवी अंतर्गत शिवनगर गांव की निवासिनी उर्मिला (26) बताती हैं कि उन्होंने सितम्बर माह में बेटे श्रीयांश को जन्म दिया। जन्म के बाद से ही बच्चे का नियमित टीकाकरण करा रही हैं। बच्चे को टीका लगने के बाद बुखार हो गया था। इस दौरान एएनएम गीता गुप्ता ने दवा दिया, जिसके सेवन से बुखार ठीक हो गया। सत्र पर बताया जाता है कि कुछ टीके लगने के बाद बुखार आना सामान्य बात है, इससे घबराना नहीं चाहिए।