सिविवि के संस्कृत विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बुद्धसागर विद्यार्थियों ने श्रीमद्भगवद्गीता के विविध आयामों को लेकर परिचर्चा, पोस्टर मेकिंग, श्लोकान्त्याक्षरी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया। एम. ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र शिवम त्रिपाठी एवं आनन्द कुमार, वन्दना सुषमा , अवंतिका ने गीता श्लोक पाठ, बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कल्पना त्रिपाठी सोनाली कसौधन एवं महाजन कसौधन ने श्लोकान्त्याक्षरी,
बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रूपाली, प्राची, मोहन स्वरूप एवं आशिष ने कृष्ण कथा, अभिषेक रस्तोगी, अंतिमा शुक्ला, खुशी मिश्रा, रजनीश ने गीता आधारित छायाचित्रांकन एवं शोध छात्र शिशिर मिश्रा अरुंधती दूबे ने संस्कृत गीत के माध्यम से कार्यक्रम में सोत्साह प्रतिभाग किया। संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य एवं प्रभारी डॉ. आभा द्विवेदी ने श्रीमद्भगवद्गीता के महत्त्व एवं वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता को बताया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने किया।