अटेवा ने स्वर्गीय राम आशीष सिंह को दिया श्रद्धांजलि
अभिषेक शुक्ला शोहरतगढ़।
ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में बुधवार को अटेवा द्वारा शहीद रामाशीष सिंह की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने शहीद रामाशीष सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अटेवा की जिला संयोजिका कल्पना ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार लड़ाई लड़ने वाले स्वर्गीय राम आशीष सिंह के शहादत को शिक्षक परिवार कभी नहीं भुला पाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक शिक्षकों के साथ एकजुटता से लड़ाई जारी रहेगी।
पेंशन हमारा हक है, हम उसे लेकर रहेंगे। इस अवसर पर दधीचि कुमार, आशुतोष सिंह, दिनेश मिश्रा, मनोज यादव, हरिश्चंद्र चौधरी, पप्पू यादव, अभिनव मिश्रा, मनीष कुमार, संजीव कुमार, राकेश चौधरी, बालचंद, चेतन मणि त्रिपाठी, सुजीत यादव, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार यादव, चंद्रेश, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।