कमपोजिट विद्यालय लेदवा सहित दर्जनों विद्यालय के बच्चों ने विक्रम साराभाई स्पेस लैब का किया भ्रमण
जनपद सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लाक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक हँसुड़ी औसानपुर में स्थापित विक्रम साराभाई स्पेस लैब का भ्रमण करने पहुंचे छात्र
रमेश कुमार शोहरतगढ़
जनपद सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लाक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक हँसुड़ी औसानपुर में स्थापित विक्रम साराभाई स्पेस लैब का शैक्षिक भ्रमण करने शोहरतगढ़ ब्लॉक के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की टीम शिक्षकों के साथ बुधवार को पहुंची। आंतरिक्ष, ग्रह, ब्रह्माण्ड, रॉकेट, सेटेलाइट आदि के बारे में जानकारी हासिल कर छात्र प्रफुल्लित रहे।
हँसुड़ी औसानपुर गांव के विद्यालय में व्योम का प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाए गए विक्रम साराभाई स्पेश लैब का भ्रमण करने ब्लॉक शोहरतगढ़ के कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा, नीबी, गनेशपुर, मस्जिदिया, एकडेगा भावपुर, सिक्टिहवा, चिल्हिया आदि के 250 छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के साथ पहुंचकर स्पेश लैब से जानकारी हासिल किया।
स्पेश लैब स्थल पर विद्यालय के शिक्षकों रामकृपाल पासवान, नितिन कुमार व छात्र दीपक, अवंतिका, अभिलाषा, शिवांगी तिवारी, शिवांशी, गरिमा आदि ने भ्रमण पर पहुंचे छात्र-छात्राओं को आंतरिक्ष, रॉकेट, हवाई जहाज, ड्रोन कैमरा, रोबोट, चंद्रमा, सूर्य, सूक्ष्मदर्शी, सैटेलाइट, मीट द सन आदि के बारे में जानकारी दिया। बच्चों ने एविएशन जोन, स्पेस जोन, रोबोटिक जोन, 3D प्रिंटिंग जोन, एस्ट्रोनॉमी जोन, एविएशन जोन, प्रयोगशाला आदि स्थानों पर पहुंचकर भूमण्डल से ब्रह्माण्ड तक के विज्ञान से जुड़ी विशेष जानकारियों को हासिल कर खुश दिखे।
बच्चों ने गांव हाईटेक पंचायत भवन, सभागार, सी सी टीवी कैमरा एवं शुद्ध बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाये गये क्लीन ग्रीन टेक टावर के अलावा रास्ते में बानगंगा नदी बैराज स्थल पर रुक कर नदी, नालों,फसल सिंचाई सुविधा, पर्वत श्रृंखला, वन आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया।
एक्स्पोज़र विजिट के दौरान टीम लीडर ए आर पी मुस्तन शेरुल्लाह,शिक्षक अमरेश कुमार, शशी कुमार,हाजरा, सुशील कुमार गर्ग, जीत बहादुर चौधरी ,अभिषेक कुमार, राजेंद्र कुमार, रामस्वरूप, पवन कुमार, रामजीवन, अतीउल्लाह, गणेश यादव, पवन कुमार आदि शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।