विधायक के गुहार पर परिवहन मंत्री ने डीएम को शोहरतगढ में बस स्टेशन बनवाने का दिया निर्देश : आभार
लगभग 14 विधायक बनाने वाले शोहरतगढ विधानसभा में एक भी बस अड्डा नहीं आजादी के बाद बनेगा पहला बस अड्डा
निजाम अंसारी
विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के विधायक विनय वर्मा ने आज माननीय परिवहन मंत्री उ.प्रदेश सरकार दया शंकर जी के समक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में यात्रियों के लिए बस स्टेशन की सुविधा मुहैया कराने हेतु अनुरोध पत्र सौंपा। जिसको संज्ञान में लेते हुए मा. मंत्री जी ने ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर को पत्र प्रेषित कर बहुत जल्द ही शोहरतगढ़ में बस स्टेशन की सुविधा मुहैया करने का निर्देश दिए हैं।
इस नेक कार्य हेतु हम मा. मंत्री जी को विधायक विनय वर्मा ने हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। गौरतलब हो कि आजादी के बाद से अब तक शोहरतगढ वासियों को एक अदद बस स्टेशन भी मयस्सर नहीं हो सका है। जिसकी टीस हजारों तहसील क्षेत्र वासियों के दिलों में आज भी मौजूद है।
बीते दशकों में नगर पंचायत शोहरतगढ में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में एक कमरा परिवहन विभाग ने ले रखा था। जिसमें टिकट और बसों के आने जाने की पूछताछ की व्यवस्था मुहैय्या हुआ करती थी साथ ही साथ बसों का ठहराव भी यहाँ हुआ करता था। लेकिन इधर दशकों से यह वैकल्पिक सुविधा भी यात्रियों से छीन ली गई है।
इस सिलसिले में विधायक ने माननीय परिवहन मंत्री उ.प्रदेश सरकार श्री दया शंकर के समक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में यात्रियों के लिए बस स्टेशन की सुविधा मुहैया कराने हेतु अनुरोध पत्र सौंपा। जिसको संज्ञान में लेते हुए मा. मंत्री जी ने ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर को पत्र प्रेषित कर बहुत जल्द ही शोहरतगढ़ में बस स्टेशन की सुविधा मुहैया करने का निर्देश दिए हैं। इस नेक कार्य हेतु हम मा. मंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।