शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा की पत्नी बबिता वर्मा ने वोटर लिस्ट से नाम काटने को लेकर सी ई सी में की शिकायत
- सिद्धार्थनगर। शोहरतंगढ़ विधानसभा के विधायक विनय वर्मा की पत्नी बबिता वर्मा ने बढ़नी नगर पंचायत
क्षेत्र में उन्हें मतदाता बनाने में को जा रही हीलाहवाली की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी ) से की है।
उन्होंने कहा है कि वह मतदाता बनने की पात्र हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर रहे हैं।
बबिता वर्मा ने विशेष टीम भेजकर उनके मतदाता बनने के , दावे की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में उनका नाम गलत तरीके से काटे जाने के मामले में कार्रवाई की जाए ।
लगभग दो हफ्ते पहले विधायक की
पत्नी बबिता वर्मा ने बढ़नी नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाता बनने का आवेदन किया था।
एक बार नाम जुड़ा गया था लिस्ट जारी हो गई थी जिसमें बतौर मतदाता उनका नाम दर्ज हो गया था।
फिर काट दिया गया। उसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि उनके साक्ष्यों की जांच करके उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएं। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि साक्ष्यों की जांच की जा रही है।