एक फुट जमीन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की ले ली जान
डा0 शाह आलम
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। भाई ने भाई को एक फुट जमीन को लेकर हुए विवाद में सागवान की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी ।जिसको शाहपुर पुलिस ने तत्परता के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ऑफिस एसपी सिटी कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पांच भाइयों में चौथे नंबर का भाई अपने छोटे भाई को 1 फुट जमीन का बंटवारा को लेकर अपने भाई को सागवान की लकड़ी से पीट-पीटकर मारा परिवारजनों ने मेडिकल कॉलेज ले कर गए जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
हत्यारे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की शाहपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत 722/22 धारा 302,504 भा0द0वि0 अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 मुराली निवासी जंगल तिकोनिया नं0-01 टोला कवटहिया थाना शाहपुर को गिरफ़्तार किया गया । मृतक की पत्नी शाहपुर थाने पर तहरीर दिया था कि मेरे भसुर का धर्मेन्द्र का छप्पर अगल बगल है । हम लोग अलग अलग रहते है एंव खाते पीते है । 6 दिसम्बर को साखू के डाल से पीछे से मेरे पति के सिर पर मार दिये हमारे पति गिर गये और उनके नाक और मुह से खून आने लगे और मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्रा थाना शाहपुर का0 सत्येन्द्र यादव थाना शाहपुर
का0 रोहित गुप्ता थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर शामिल रहे ।