सिद्धार्थ नगर # जी एस टी अधिकारियों की छापेमारी से लगातार चौथे दिन भी जिले भर में रही दुकानें बन्द

अभिषेक शुक्ला

सिद्धार्थनगर। कर चोरी पकड़ने के लिए शहर एवं आसपास की चार प्रतिष्ठानों पर राज्य कर टीम ने सोमवार को छापा मारा। टीम के सदस्यों ने पुलिस बल के साथ शहर के दो दवा दुकानों और एक बैट्री की दुकान और शहर के निकट मधुबेनिया में स्थित दवा दुकान पर छापा मारा।

टीम ने संबंधित प्रतिष्ठानों के अभिलेखों में आय-व्यय का ब्यौरे की जानकारी एकत्रित की। दोपहर से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।
एसआईबी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन ब्रांच ऑफ ट्रेड टैक्स) ने जिले में तैनात विभाग के असिस्टेंट कमिश्नरों के मोबाइल पर गोपनीय संदेश भेज छापामारी का निर्देश दिया। किस व्यापारिक प्रतिष्ठान पर कौन सी टीम छामामारी करेगी, इसका संदेश मोबाइल पर देकर गोपनीय रखने को कहा गया। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह मिली सूचना इतनी गोपनीय रही कि एक एसी के निर्देश को दूसरा एसी नहीं जान सका।

दोपहर में छापा मारने का निर्देश दिया गया था। समय पर सभी असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी संबंधित व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंच गए। शहर के प्रमुख दवा व्यवसायी के साथ कुछ और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया, जो शाम तक जारी रहा। इस दौरान दौरान स्टॉक, खरीद, बिक्री के कागजात देखे गए। राज्यकर के डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ सौरभ का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापा मारा गया है, रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी।

छापेमारी और अधिकारियों के बाल के खाल निकलने वाले रवैए को दिमाग में रखते हुवे जिले भर वृहस्पतिवार को भी दुकानें बन्द रही । गली चौराहे से लेकर कस्बे और शहर तक बंद ही बंद।

हालंकि कि जी एस टी टीम के पास पहले से नामों की एक तय सूची है जिसके आधार पर वह रेड कर रही है पर छोटे बड़े सभी दुकानदारों के गले के नीचे यह बात नहीं उतर रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post