एक शाम सर सैय्यद के नाम
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर।खुनियांव विकास खंड क्षेत्र के इटवा-बेलवा मार्ग स्थित मेज़बान गॉर्डन (मैरिज हॉल) रेहरा उर्फ़ भैसाही के प्रांगण में एक दिवसीय राष्ट्रीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन अब्बास चौधरी मेमोरियल एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित दिनांक 15-12-2022 दिन बृहस्पतिवार शाम से शुरू होना है, जिसमें मशहूर शायर एवं शायरात तथा कवि व कवित्री कार्यक्रम में प्रतिभाग लेंगे।
चांदनी शबनम, गुले शबा फतेहपुरी गुफरान चुलबुल, डॉक्टर बलराम त्रिपाठी, ब्रह्मदेव शास्त्री, नियाज कपिल बस्तवी, विकास बोखल, डॉक्टर ज्ञानेंद्र द्विवेदी, दीपक, असद बस्तवी, वसीम मजहर, जमाल कुद्दूशी, सुहेल आजाद, रुचि दुबे व अकमल बलरामपुरी आदि प्रतिभाग लेंगे।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी आयोजक –शाहिद सिराज ने दी।