मास्टर माईंड स्कूल बच्चों से भरी बस पलटने से बाल बाल बची , घटनास्थल पर पहुंचे अभिभावक
अभिषेक शुक्ला
सकारपार। खेसरहा क्षेत्र के देवगह गांव के पश्चिम स्थित पुलिया के पास मंगलवार को बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल की बस का पहिया पुलिया से नीचे खिसक कर खेत में उतर गया। बस पलटने से बच गई।
बताया जाता है कि देवगह गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिया किनारे स्थित सड़क को काट छांट कर पतला कर दिया है, जिसके कारण सड़क किनारे की पटरी समाप्त हो चुकी है। गनीमत रही कि बस की पहिया खेत में खिसकने के बावजूद पलटी नहीं, जिससे बस में सवार बच्चे बाल बाल बच गए।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। स्कूली बस बेलौहा बाजार स्थित मास्टर माईंड स्कूल की बताई जा रही है। घटना की सूचना क्षेत्र में फैलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुच गए थे