अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
अभिषेक शुक्ला
डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव की एक महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी मंशाराम की पत्नी पबीता देवी को सोमवार को प्रसव पीड़ा होने लगी।
स्वजनों ने 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस मंगाया। स्वास्थ्यकर्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां लेकर जा रही थीं कि रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। स्वजनों की सहमति से आपातकाल स्वास्थ्य सहायक संतोष कुमार ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रवण तिवारी ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर महिला को अस्पताल लाते समय ईएमटी ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करवा दिया था। अस्पताल में आवश्यक उपचार के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, उन्हें उनके घर पहुंचा दिया गया है।