डुमरियागंज – भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी बैठक के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
डुमरियागंज 14 दिसंबर/ जनपद में आ रही भारत जोड़ो यात्रा एवं आसन्न नगर पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक आज नगर पंचायत भारत भारी के कांग्रेस कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्ष डुमरियागंज मुकेश चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई |
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि पूर्वांचल जोन के प्रान्तीय अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी विधायक के नेतृत्व में 17 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से भारत भारी के तीर्थ सागर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू होकर मोती गंज चौराहा, बढनी कोल्ड स्टोरेज, सोनहटी, बैदौला होते हुए डुमरियागंज के राप्ती नदी के पुल पर समाप्त कर दी जाएगी।
काजी सुहेल ने कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि आज से ही सभी साथी जनपद की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जायें ।
जिला महासचिव हमीदुल्लाह चौधरी ने कहा कि नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है इसलिए सभी साथी आज से ही नगर पंचायत के वार्डो में घर घर जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता के बीच बतायें ।
इस अवसर पर भारत भारी नगर पंचायत के भावी कांग्रेस प्रत्याशी अखलाक अहमद, रियाज मनिहार, मुकेश चौबे, आसिफ़ रिज्वी, लाल बहादुर, बब्लू कन्नौजिया, विनोद मौर्या, संजय चौधरी, सूरज चौरसिया, मोहम्मद उमर, अब्दुल मन्नान शाही, उजैर अहमद, जावेद अहमद, रजाऊल्लाह सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।