पोखरिया की टीम ने जमाया ट्राफी पर कब्जा
kapilvastupost reporter
ककरहवा/ सिद्धार्थनगर। बर्डपुर विकासखंड के अंतर्गत दुल्हा में आयोजित खान कैनवस बाल किक्रेट प्रतियोगिता में पोखरिया की टीम विजेता बनी। दोनों टीमों को कप व मेंडल देकर सम्मानित किया गया।
ककरहवा बाजार के दुल्हा खूर्द ग्राउंड में आयोजित खान कैनवस बाल प्रतियोगिता में टास जीतकर रमनगरा की टीम ग्राउंड में खेलने के लिए उतरी रमनगरा की टीम ने 16 ओवर में 130 रन बनाकर 131 का लक्ष्य दिया।
दुसरी पारी में उतरी पोखरिया की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मैन आफ द सीरीज अनुभव मैन ऑफ द मैच रेहान को मिला।
किक्रेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में सशस्त्र सीमा बल 43 वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के इंस्पेक्टर केपीएम वांजीनाथन व ककरहवा चौकी प्रभारी तरुण कुमार शुक्ल ने दोनों टीमों को कप व मेंडल देकर प्रदान किया।
ककरहवा एसएसबी इंस्पेक्टर केपीएम वांजिनाथन ने कहा कि खेल से युवाओं के स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेल कूद से स्वास्थ्य का सर्वांगीण विकास होता है।
उसी प्रकार विभिन्न खेलों से शरीर स्वस्थ और मजबूत रहता है। कमेंट्री सलमान अहमद, तनवीर ने किया, जबकि एंपायरिग मेराज अहमद व सफीकउद्दीन ने किया। क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर्ता ओबेदुल्ला समीद ख़ान, करम हुसैन, सफीकउद्दीन मोहम्मद अदील आदि मौजूद रहे।