पशु आरोग्य मेला में हुआ 350 पशुओं का इलाज

devendra srivastav

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।मंगलवार को स्थानीय विकास क्षेत्र के गाँव कुंआहाटा में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम भरोश चौहान ने फीता काटकर किया।

इस शिविर में कुल 350 पशुओं का पंजीकरण कर आवश्यक दवाओ का वितरण किया गया और पशुपालको को योजनाओ के बारे में जानकारी मुहैया कराई गयी।


इस मौके पर प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद अहमद,वेटनरी फार्मेसिस्ट जितेंन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश पाठक आदि सहित हरिशंकर राय,हरिश्चन्द्र ठकुराई,अभिषेक,पुरुषोत्तम ठकुराई,अनिल ,फूलचंद्र पशुपालकगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post