स्वरोजगार अपनाकर समृद्ध बनें युवा – हेमन्त
devendra srivastav
उसका बाजार। वर्तमान में रोजगार की समस्या एक बड़ी चुनौती बन रही है।उच्च शिक्षा प्राप्त कर युवा रोजगार के लिए भटक रहे है। इस समस्या को दूर करने के लिये युवा स्वरोजगार अपनाए। इससे स्वंय व समाज का भी विकास होगा।
यह बातें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त कुमार जायसवाल ने कस्बा के उसकाराजा (सरदार पटेल नगर ) में सोमवार को राहुल गौड़ के नए प्रतिष्ठान आर आर के शादी कार्ड एवं प्रिंटर के उद्घाटन के अवसर पर कही है।उन्होंने प्रतिष्ठान की सफलता के लिए मंगल कामना करते हुए युवा व्यवसायी को बधाई दिया और कहा कि युवा इसी प्रकार स्वरोजगार आपनाकर जीवन मे आर्थिक समृद्धि लाएँ।
इस अवसर पर सोमनाथ मिश्रा, समीर, गुड्डू, सत्य प्रकाश वर्मा, पंकज अग्रहरी, छोटे जायसवाल, सुनील जायसवाल, पिंटू अग्रहरी, रवि मोदनवाल, राजू अग्रहरी आदि रहे मौजूद।