इटवा – मानक विहीन दवा खानों के खिलाफ यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन लामबंद

abhishek shukla

इटवा तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर बंगाली क्लीनिक ओवर मानक विहीन दवा खानों के खिलाफ यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन लामबंद हो गया है सोमवार को संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश मद्धेशिया की अगुवाई में दर्जनों फार्मासिस्ट सीएचसी एवं तहसील में पहुंचकर विरोध जताया।

इस दौरान अधीक्षक व एसडीएम को ज्ञापन देकर सौंपकर संबंधित सेंटर्स की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पदाधिकारियों ने बताया कि इटावा तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर्स बंगाली क्लीनिक व मानक विहीन दवा खानों का संचालन किया जा रहा है। इसमें अधिकांश के पास रजिस्ट्रेशन तक नहीं है जिसके पास रजिस्ट्रेशन है उनके यहां प्रशिक्षित फार्मासिस्ट नहीं है |

बावजूद इसके धड़ल्ले से कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है इसको लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं। जिससे अवैध तरीके से दवा बेचने वाले कारोबारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

इस मौके पर प्रदीप कुमार शुक्ला, सुनील कुमार, यदुनंदन प्रजापति ,श्याम सुंदर यादव ,संत कुमार, हामिद अली ,सुनील मौर्या ,निखिल श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, दिलीप कुमार, कुलदीप दुबे ,ओमकार विश्वकर्मा, कमलेश चौधरी, प्रेम कुमार गुप्ता, सचिन, दिलीप ,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post