डिस्टिक ओपन स्कूल क्लब एथलेटिक चैंपियनशिप 2022 का आयोजन
abhishek shukla
सिद्धार्थनगर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में डिस्टिक ओपन स्कूल क्लब एथलेटिक चैंपियनशिप 2022 का आयोजन हुआ इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने हुनर को बेहतरीन प्रदर्शन किया बाद में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया सामूहिक रूप से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर चंडीगढ़ से उपाध्यक्ष एवं नैयर कमाल ने संयुक्त रूप से किया प्रतियोगिता अंडर 16 एवं अंडर 14 के बालक बालिकाओं की हुई।
अंडर 16 के बालक वर्ग में सोलह 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में सोमनाथ प्रथम रमाकांत द्वितीय एवं आनंद तृतीय स्थान पर रहे 600 मीटर की दौड़ में सोमनाथ प्रथम रमाकांत द्वितीय एवं संस्कार त्रिपाठी 80 मीटर दौड़ में हिमांशु चौधरी प्रथम आनंद ज्योति समीर कृति डिस्कस थ्रो में अनूप प्रजापति प्रथम शिव कुमार गौतम द्वितीय अनूप चौरसिया तृतीय ऊंची कूद में संस्कार त्रिपाठी प्रथम गणेश द्वितीय अतुल सेन यादव तृतीय स्थान पाया।
भाला फेंक में रितेश प्रथम हिमांशु दुती अनूप चौरसिया तृतीय लंबी कूद में आर्य राव प्रथम गणेश द्वितीय अतुल सेन यादव तृतीय अंडर 16 बालिका वर्ग में 16 मीटर दौड़ में करिश्मा प्रथम 600 मीटर दौड़ में कृष्णा प्रथम काजल jyoti आंचल तृतीय डिस्कस थ्रो में अंशिका यादव प्रथम लंबी कूद में वंदना यादव प्रथम गुड़िया वर्मा द्वितीय 80 मीटर दौड़ में आंचल अग्रहरी प्रथम गुड़िया वर्मा द्वितीय काजल अग्रहरि तिथि अंडर-14 बालक वर्ग में विराट जंप प्रतियोगिता में
प्रिंस यादव प्रथम शिवसागर द्वितीय अजय चौहान तृतीय 600 मीटर अविनाश प्रथम अजय चौहान द्वितीय शिवसागर तृतीय अंडर 14 बालिका वर्ग में गोला क्षेत्र में गुप्ता प्रथम अध्याय दुतीय मोनिका विश्वकर्मा तृतीय 100 मीटर दौड़ में खुशबू कुमारी प्रथम अस्मिता जयसवाल रोशनी पाल तृतीय 60 मीटर दौड़ में प्रिंस गुप्ता प्रथम खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया एसोसिएशन के संरक्षक नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के पूर्व अध्यक्ष जी के हाथों विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया आयोजक सचिव जिला एथलेटिक्स संघ सोनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अभिषेक शुक्ला