शोहरतगढ़ विधायक ने बादशाह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

इंद्रेश तिवारी


शरद ऋतु का मौसम है इन दिनों लगातार स्कूल कॉलेज एवम स्वतंत्र रूप से क्लब के माध्यम से खेलों का आयोजन होता है ठंडी के दिनों में खेल का आयोजन कुछ अलग सा लगता है।

शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम खैरा में क्रिकेट का आयोजन हवा जिसका उद्घाटन विधायक विनय वर्मा ने किया ।बादशाह क्रिकेट क्लब खैरा बाजार इण्टर कॉलेज के बगल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुवे । इस दौरान विधायक ने कहा कि खेल से एकता भाईचारा और प्रेम भावना का विकास होता है।


भारत में सभी दूसरे खेलों के बजाय क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा खेल है। मेरे स्कूल दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मेरे घर के सामने के पार्क में मेरी क्रिकेट खेलने की आदत रही है मैं खुद भी इसे बहुत पसंद करता हूं। अच्छे अभ्यास से मेहनत करके खिलाड़ी अपना नाम समाज और देश में ऊंचा उठ सकता है।
खेल को खेल भावना की तरह खेलें अच्छे शॉट्स और अच्छी गेंद बाजी पर दर्शक और खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया देकर खेल खेलें।

फाइनल मैच में बसहिया बनाम गजहड़ा के बीच हो रहे प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक ने बल्लेबाज़ी करके किया साथ ही खिलाड़ियों से मिलकर उनको प्रोत्साहित किया।

इस दौरान प्रबन्धक श्रवण गुप्ता , अध्यक्ष अमर चौधरी व नीरज कुमार , उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व पवन गुप्ता व्यवस्थापक महेश चौधरी , राहुल चौधरी , कमेटी संचालक फिरोज चौधरी , कमेटी कप्तान इजहार चौधरी , कमेटी उपकप्तान राजेश चौधरी , कार्यकर्ता सूरज चौधरी , सूरज कुमार ओमप्रकाश , राहुल , रोहित चौधरी , रोहित निषाद , भारत , अमित , एस पी चौधरी , चुल्लू विक्रम , सचिन , कमल , रंजीत , गोलू , विजय प्रताप चौधरी आदि उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post