बैटरी चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश आठ बैटरी एक पिकप व कैश बरामद

dcotor shah alam


जनपदीय एस0ओ0जी0, सर्विलांस व थाना बांसी पुलिस टीम द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर एवं बस्ती के विभिन्न मोबाइल टावरों से बैट्री चुराने वाले गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 08 बैट्री, 01 पिकअप, रू0 20 हजार नकद एवं चोरी करने के उपकरण बरामद कर लिया गया है ।


अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक बांसी एवं प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में आज दिनांक 27.12.2022 को प्रातः 07.40 बजे काजी रूधौली नहर पुल से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी के 08 बैट्री, 01 पिकअप, रू0 20 हजार नकद एवं चोरी के अन्य उपकरण के बरामद किया गया ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 411, 413 भा0द0वि0 व धारा 207 एम0वी0 एक्ट की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त घटना में अन्य 03 लोगों की संलिप्ता प्रकाश में आयी है जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण अब्दुल हाशिम पुत्र अब्दुल अजीम निवासी ग्राम बनकेगांव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थगर व अब्दुल हक पुत्र सोहरावं निवासी परसा इमाद थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post