रिटर्न ऑफ कोरोना – कोरोना से लड़ने की समीक्षा बैठक

ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है बिजली की सप्लाई देने के लिए एक ट्रांसफार्मर लगना है जो एक हफ्ते के अंदर लग जायेगा – चिकित्साधीक्षक

निजाम अंसारी

कोरोना के सब वेरिएंट द्वारा चीन सहित कई देशों में दोबारा पांव पसारने से भारत में भी खतरा बढ़ गया है धीरे धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रदेश और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है । जिसको लेकर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने विगत दिनों एक बैठक में कोरोना को लेकर बैठक में कड़े निर्देश देते हुवे प्रदेश भर अस्पतालों में कोविड के मरीजों को भर्ती करने और उन्हें चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने की तयारी करने के निर्देश दिए है ।

इसी क्रम में मंगलवार को डिप्टी सी एम ओ ने शोहरतगढ़ सामुदायिक अस्पताल सी एच सी पर एक समीक्षा बैठक कर मरीज भर्ती करने की अधिकतम संख्या सभी मरीजों के पास ऑक्सीजन सप्लाई बी प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर , 500 एल पी एच के ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया ।

कोरोना से जंग की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को diputy cmo डॉ. आरजी सिंह सीएचसी पहुंचे तो तैयारियां अधूरी मिलीं । ऑक्सीजन प्लांट संचालित है, लेकिन बेड तक सप्लाई नहीं है। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक रामनेबास को मानक अनरूप से तैयारियों व सुविधाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएंमओ आरजी सिंह ने बताया कि जोहरतयढ सीएचसी को एल-। के अस्पताल बनाने की तैयारी है ।

यहां कोविड-19 के लिए 30 बेड तैयार चाहिए, लेकिन यहां पर 25 बेड ही मौजूद हैं। बाकी 5 बेड को जल्द तैयार करने और अधिक मात्रा में किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सभी बेड बेंटिलिटर सपोर्ट व ऑक्सीजन सर्माधंत आइसोलेशन बेड बनाने के लिए निर्देशित किया गया। अस्पताल में चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी हैं। उन्होंने कहा कि उसके लिए अधिकारियों की अवगत कराया गया है।

उन्होंने कहा कि आज कोई मॉक ड्रिले नहीं हुई है। प्रतिदिन संदिग्ध मरीजों की जांच बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान अंजनी कुमार, सुरेंद्र पाल, प्रेमचंद्र, रतनलाल, गंगाधर आदि उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post