मआशि का बकाया मानदेय का भुगतान और सीएम से जल्द कराएंगे मुलाक़ात – चौधरी कैफुलरा

संतकबीरनगर अंतर्गत बखिरा अमरडोभा के रसूलाबाद मे आयोजित ” बुनकर पसमांदा सम्मेलंन ” को सम्बोधित करते उर्दू एकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा

– जनपद सिद्धार्थनगर और संतकाबीर नगर के शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने अहम समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया मानदेय का भुगतान और सीएम योगी आदित्यनाथ से जल्द कराएंगे मुलाक़ात । भाजपा मुस्लिम समाज और अल्पसंख्यकों की हितैषी है । आज देश से लेकर प्रदेश मे सभी जगहों पर भाजपा की अपनी सरकार है । कहीं भी किसी तरह का पार्टी मे वंशवाद , भाई वाद और भतीजा वाद का जरा भी अंश नही । सबका विकास सबका साथ के तर्ज पर सरकार अग्रसर है ।


उक्त बातें पिछले दिनों जनपद संतकबीरनगर अंतर्गत नगरपचायत बखिरा अमरडोभा के रसूलबाद मे आयोजित ” बुनकर पसमाँदा सम्मेलन ” का आयोजन हुआ था । जिसके अतिथि एवं प्रदेश सरकार के उर्दू एकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा रहे । उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक घबराएं नही । यह सरकार आप के हित की बात करती है । उहोने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश मे मदरसा शिक्षकों के सामने भारी संकट है । उन्होंने जनपद सिद्धार्थनगर और संतकाबीरनगर के शिक्षक प्रतिनिद्बियों का आभार जताया । साथ ही साथ यह अश्वसन और यकीन दिलाते हुए कहा कि आप शिक्षकबधू यकीन रखे जल्द ही आप की समस्या हल होगी । और आप सभी को सीएम योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष पेश कर आप सभी को भेंट भी कराऊंगा ।
यही नही आप शिक्षको की मानदेय दिलाने , योजना का नवीनीकरण , शिक्षकों का स्थाईकरण , मानदेय मे सम्मान जनक बृद्धि आदि सहित अन्य हितकारी योजनाओं कों बहाल कराने का सफल प्रयास भी करूंगा।
जनपद सिद्धर्थनगर के मदरसा आधुनिकिकरण शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अतिउल्लाह खान कि अगुवाई मे एक प्रतिनिधि मंडल चौधरी कैफुलवरा से भेंट कर अपनी समस्या से रूबरू किया । खान ने बताया कि वरा महोदय से मिलकर अब कुछ यकीन होने लगा है कि शिक्षकों का बकाया मानदेय भुगतान कि कड़ी मे अहम रोल साबित होगा । मुलाकात बहुत पोजिटिव रही उन्होंने बड़े ध्यान से हमारी योजना और समस्याओं के बारे मे सुना और समझा और हर मुमकिन मदद करने का वादा भी किया।
ए कार्यक्रम के अवसर पर जिला अध्यक्ष अतीउल्लाह खान, जिला उपाध्यक्ष सरफराज
अहमद, डॉक्टर फखरुद्दीन, मास्टर मोगीश
भाई, सेराजुद्दीन अंसारी, अंसार अहमद अंसारी, अब्दुल सबूर , वसी अहमद सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post