राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस पर सेवा ने निकाली जन जागरूकता रैली

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस पर बुद्धवार को मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर की शाखा ककरहवा द्वारा ग्राम झंगटी, फसादीपुर एवं ककरहवा दूल्हा शुमाली में बाल अधिकारों एव मानव तस्करी की रोकथाम हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली में हम सब ने ठाना है मानव व्यापार मिटाना है, गांव की जनता करे पुकार बन्द करो मानव व्यापार, एसएसबी पुलिस समुदाय मिल सब भाई मानव तस्करी पर रोक लगाई, पंचायत को आगे आना है मानव तस्करी पर रोक लगाना है, आदि नारों से पूरा गांव गुंजानमाय हो गया। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी गिरोह से बचें , कोई आपको बहला फुसला कर या लालच दे रहा है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस या एसएसबी को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सेवा द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम, वैकल्पिक शिक्षा, काउंसलिंग किया जा रहा है, जिससे कोई भी बच्चा या बच्ची मानव तस्करी का शिकार न हो सके।

जागरूकता रैली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दूल्हा शुमाली दिलीप पाण्डेय, ग्राम प्रधान झंगटी अरविंद तिवारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमन जायसवाल, काउंसलर, बृजलाल यादव, अखिलेश कुमार, नीलू देवी, वालंटियर्स सन्नू कुमार, विष्णु कुमार, बीपी गुप्ता, एजुकेटर रेखा, ज्योति वर्मा, पीयूष त्रिपाठी सहित भारी संख्या में गांव के बच्चे एवं ग्रामीण तथा एसएसबी एवं पुलिस केलोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post