Skip to content
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर जिले में अवैध प्लाटिंग कर जमीन के कारोबारी मालामाल हो रहे हैं और ज़िम्मेदारों की मिली भगत से सरकार के राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं।
ताजा मामला जिले के बर्डपुर नम्बर 9 मे हुए कई एकड़ कृषि भूमि को बिना धारा – 80 के कन्वर्जन करवाएं बिना ही प्लाटिंग कर बेच दिया गया।
वहीं इस मामले को लेकर जब समाजसेवी मुमताज़ अहमद द्वारा लिखित शिकायत जिलाधिकारी को की गई।
मामले में जिलाधिकारी द्वारा दो सदस्यी एसडीएम की जाँच टीम भेज कर जाँच करवाया गया जिसमे अवैध प्लाटिंग के मामले की पुष्टि हुई और सरकारी नाले व चक नाले की जमीन पर कब्जा व लाखों के राजस्व कर की चोरी की गई।
वहीं इस मामले में जांच के दौरान नगर पंचायत कपिलवस्तु द्वारा कार्य योजना व टेंडर की सीसी रोड बिना आबादी को निर्धारित स्थान पर न बना कर दूसरी जगह पर अवैध प्लाटिंग करने वालों को लाभ पहुँचाने को लेकर यहाँ बना दिया गया।
वहीं पूरे मामले कोशिकायतकर्ता मुमताज़ अहमद द्वारा विस्तार से बताया गया कि पलाटिंग कारोबारी ने एग्रीमेंट करा कर बैनामा नहीं कराया सीधे भूस्वामी से ही बैनामा करा कर भारी राजस्व की चोरी की तथा बिना नक़्शा पास कराऐ व रेरा में रजिस्ट्रेशन के पलाटिंग कर लगभग सौ प्लाट बेच दिया जो अवैध है और यह भी बताया गया।
इस मामले में जो भी प्लाटिंग खरीदने वाले क्रर्यकर्ताओं के साथ भी धोखा किया गया है सरकारी नाला व चक नाले धारा-32 लैंड की जमीन को बेचने का कार्य किया गया।
वहीं इस मामले को लेकर जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि मामला संज्ञान में है और इस मामले में दो सदस्य ही जांच टीम को भेजा गया था और जांच टीम द्वारा जो रिपोर्ट दी गई उसमें अवैध प्लाटिंग की पुष्टि की गई और इस मामले में सम्बन्धित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के खिलाफ सस्पेंट किया गया।
इसमें मामले में नगर पंचायत कपिलवस्तु के ईओ से भी सड़क को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है और मामले में अगर दोषी पाए जाते हैं तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बाईट-1 मुमताज़ अहमद———— शिकायतकर्ता/ समाजसेवी
बाईट2- राजा गणपति आर———- जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर
error: Content is protected !!