सिद्धार्थ नगर – दीपावली की पूर्व संध्या पर डी एम सिद्धार्थ नगर ने बढ़नी कस्बे का किया निरीक्षण

Kapilvastupost

बढ़नी सिद्धार्थ नगर आज दिवाली की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं एसडीएम  शोहरतगढ़ ने स्थानीय नगर पंचायत बढ़नी का दीपावली की त्योंहार को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया।

बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन द्वारा शांति-व्यवस्था स्थापित रखने के लिए नगर में जगह-जगह पर पुलिस औरहोमगार्ड के जवानों की तैनाती कर दी गई थी ।

नगर पंचायत बढ़नी के पचपेड़वा तिराहे पर जहां एक तरफ बैरिकेड  लगाकर के  भारी वाहनों  का आवागमन नियंत्रित किया गया था व ही वहां पर दो वर्दी धारी जवानों की भी ड्युटी लगी हुई थी ।

पता चला है कि नगर पंचायत बढ़नी के माल गोदाम तिराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थें आग जैसी अप्रिय घटना से बचने के लिए। यहां पर उत्तर प्रदेश पुलिस फायर सर्विस के जवान भी अपने वाहन के साथ डटे हुए थे।

कहा जाता है कि शांति कमेटी में लिए गए निर्णय के आधार पर स्थानीय गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेजके बगल में  पटाखे की दुकान को लगाने का निर्णय हुआ था बताते हैं कि बादमें उस स्थान को परिवर्तित करते हुए पटाखे की दुकानों को रामलीला मैदान में लगाने का समझौता हुआ था ।

कहा जाता है कि शांति व्यवस्था को ध्यान में रखकर यहां के लोगों ने दोनों जगहों पर पटाखे की दूकान नहीं लगाया नगर के चट्टी बाजार एवं मालगोदाम रोड जहां पर स्थानीय पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए थे वहां से तीन कठिन अभियुक्तों को जेल भी जाना पड़ा था ।

वहां पर पुलिस की  तेजी देखी गई चट्टीबाजार में तो कुछ पुलिसकर्मी सादे वर्दी में भीड़ के  बीच चलकर  भीड़ और दुकानों पर पैनी नजर रखे हुए थे यहां के कुछ लोगोंने कहां की लक्ष्मी की कृपा से एवं आपसी तालमेल से सब   कुशल निकल जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post