सिद्धार्थ नगर – त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बुड्ढी खास गांव के निवासी रामगोपाल की अमरूद के पेड़ से लटकटी मिली लाश
kapilvastupost
जिला सिद्धार्थ नगर में एक आदमी की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
आप को जानकारी दे दें कि थाना त्रिलोकपुर के बुड्ढी खास buddhi khas गांव के निवासी रामगोपाल की अमरूद के पेड़ से लटकी लाश कुछ लोगों ने देकर शोर मचाया। जिस से ग्रामीणों को जानकारी मिली।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के तीनों बेटे अपने परिवार के साथ औरंगाबाद में रहते हैं। ग्रामीणों की सूचना पर मुकमी पुलिस ने लाश को फंदे से उतार कर जरूरी करवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना स्थल पर फोरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम ने पहुंच कर घटनास्थल का निरक्षण किया।
Video Player
00:00
00:00