Skip to content
अभिषेक शुक्ला
मंडल क्रिकेट संघ गोरखपुर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ कानपुर के निर्देशन में सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट आज का मुकाबला District क्रिकेट एसोसिएशन गोपालगंज बिहार वा वाराणसी के बीच खेला गया के बीच खेला गया.
जिसमें टॉस जीत कर बिहार के कप्तान सचिन कुमार सिंह ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. खराब मौसम के कारण मैच देरी से स्टार्ट होने की वजह से मुकाबला 25-25 ओवरों का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बनारस की टीम पूरे 10 विकेट खोकर ,22.1 over me89 रन बनाए।
.बनारस की तरफ से ध्रुव ने 30 व विवेक सिंह ने 36 रन बनाए बिहार की तरफ से सचिन सिंह ने तीन अनुभव श्रीवास्तव ने तीन , इमरान नजीर ने दो विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम की शुरुआत खराब रही और सचिन सिंह कप्तान बिना खाता खोले आउट हो गए. आर्यन राज के नाबाद 30 और फहीम अनवर15 रनों की बदौलतइस 6 विकेट से जीता बनारस की तरफ से सुनील सिंह ने दो विवेक कुमार सिंह ने एक विकेट लियामैच के मैन ऑफ द मैच बिहार के कप्तान सचिन कुमार सिंह को दिया गया ।
आज के मैच के मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शोहरतगढ़ नवीन कुमार सिंह जी रहे. इस अवसर पर उमेश प्रताप सिंह रवि अग्रवाल, विवेक मणि त्रिपाठी श्री योगेश वर्मा श्री विपिन मणि त्रिपाठी श्री राहिल कमाल श्री सुनील त्रिपाठी. श्री रवि सिंह श्री मनीष श्रीवास्तव श्री अंबिका त्रिपाठी. कल का मैच बस्ती और सिद्धार्थनगर के बीच खेला जाएगा
error: Content is protected !!