Skip to contentजाकिर खान
सिद्धार्थनगर । राजस्थान् मे दो मुस्लिम सगे भाइयों नासिर और जुनैद की बजरंग दल के हिन्दु आतंकवादियों ने गाड़ी समेत उसी मे जलाकर निर्मम हत्या किये जाने के विरोध मे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा डीएम महोदय को सौंपेगी ज्ञापन ।
उक्त कि जानकारी भीम आर्मी समाज पार्टी सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष राजेंद्र भारती ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।
उन्होंन्ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो और आम जानता को कार्यकर्म मे अधिक सेअधिक संख्या मे भाग ले ।
जिससे प्रदेश सरकार् के माध्यम से रस्थान सरकार को यह संदेश जाय कि हत्यारों को जल्द से जल्द जेल के सलाखों मे डालकर न्याय मिल सके ।
error: Content is protected !!