Skip to content
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत उसका बाजार से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में मंजू जायसवाल ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सदर तहसील (नौगढ़) में भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुँच कर नामांकन पत्र दाखिल किया।
ज्ञातव्य है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रविवार को जनपद के विभिन्न निकायों हेतु नगर अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद सोमवार को उसका नगर पंचायत से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया।
गौरतलब है कि पिछली बार भी निकाय चुनाव में मंजू जायसवाल को ही पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया था।इनके पति हेमन्त जायसवाल ने वर्ष 2012 में नगर सृजन के बाद पहली बार शानदार जीत का परचम फहराते हुए अपने पाँच वर्ष के कार्यकाल में विकास की अनूठी मिसाल कायम किया।
भाजपा ने एक बार फिर से मंजू जायसवाल पर भरोसा बरकरार रखा है।नपं के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मंजू जायसवाल ने नामांकन करने बाद कहा कि मेरे परिवार के कुशल नेतृत्व में नगर सृजन के प्रथम पाँच वर्ष में नगर के विकास से क्षेत्रीय जनता वाकिफ है।
उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर जो इतिहास रचा गया उसे जनता पुनः दोहराने के बेताब है।फलतः एक बड़े जनसमर्थन पर इस बार फिर चेयरमैन पद के लिए दावेदारी कर रही हूँ।यदि जनता का प्यार और आशिर्वाद मिला तो एक बार पुनः शानदार जीत दर्ज करा कर जनता की अपेक्षाओ पर खरा उतरते हुए विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करूंगी और पूर्ववर्ती कार्यकाल के अधूरे कार्यो को पूर्ण करते हुए जनसामान्य की बुनियादी सुविधाओं से नगर को सुसज्जित करुँगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद जगदंबिका पाल, कपिलवस्तु विधासभा के विधायक श्यामधनी राही सहित विशाल , रामदरश त्रिपाठी, राहुल दूबे , बिन्दुमति मिश्रा , जगदीश जायसवाल, राकेश आर्या , मनीष अग्रहरी, सुनील जायसवाल, सोमनाथ मिश्र, विशाल दूबे, रूपचंद्र,सत्य प्र्रकाश वर्मा,प्रशांत वर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!