बांसी – नगरपालिका से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी के तरफ से नीलम मौर्य ने अपना नामांकन किया

सुनील चौरसिया 

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में घमासान सुरु हो चुका है कोई नामांकन कर रहा है तो कोई गलियों और चौराहों पर जनता के कठघरे में खड़ा दिखाई देता है।

सोमवार को बांसी नगरपालिका से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी के तरफ से नीलम मौर्य पत्नी.. ने अपना नामांकन किया है। दोपहर 12.30 पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन के लिए पहुंची नीलम मौर्या के समर्थन में कार्यकर्ताओं द्वारा गगनभेदी नारे लगाए गए।

सुरक्षा कारणों से तहसील परिसर में जुटे पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ समर्थकों को अंदर जाने दिया। नामांकन से वापस आकर श्रीमती नीलम मौर्या के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व सांसद मुकीम अहमद जिलाध्यक्ष काजी सुहेल वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद पांडेय और अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा नीलम मौर्य के आवास पर बैठक कर एक सुर से संगठित होकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का लक्ष्य रखा।

इस दौरान नीलम मौर्य ने कहा कि पूरा परिवार भाजपा कार्यकर्ता था परन्तु भाजपा धनबलियों को टिकट दे दिया जिससे हम लोग उपेक्षित महसूस किए ।इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने हमको टिकट दे दिया हम जी-तोड़ मेहनत से लड़ेंगे और जीतेंगे।इस दौरान केशवशरण भट्ट,राजन श्रीवास्तव,रामसरन मौर्य, पप्पू खान, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण बहादुर सिंह, रामदेव पांन्डेय, अशोक मिश्र,रियाज मनिहार, दीपक यदुवंशी सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।